India Bowling Coach: नए गेंदबाजी कोच की एंट्री! श्रीलंका सीरीज के बाद संभालेगा कमान? गौतम गंभीर का देगा साथ
Team India Bowling Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक नया गेंदबाजी कोच नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द मोर्ने मोर्केल के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है.
Morne Morkel India Bowling Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारत का हेड कोच पद छोड़ दिया था. उसके बाद गौतम गंभीर ने मुख्य कोच होने की जिम्मेदारी संभाली है, लेकिन अब तक उन्हें पूरा सपोर्ट स्टाफ नहीं मिल सका है. फिलहाल श्रीलंका दौरे पर साईराज बहुतुले टीम इंडिया के अंतरिम गेंदबाजी कोच होने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, मगर अब बहुत जल्द दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल को नया गेंदबाजी कोच बनाए जाने की घोषणा हो सकती है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार मोर्ने मोर्केल ही भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच होंगे और वे बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम से जुड़ सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि साईराज बहुतुले टीम के साथ बने रहते हैं या उन्हें स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका भी दी जा सकती है क्योंकि एशियाई पिचों पर स्पिन गेंदबाजी अधिक कारगर रहती है.
IPL में साथ काम कर चुकी है गंभीर-मोर्केल की जोड़ी
गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल की जोड़ी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए साथ काम कर चुकी है. दरअसल जब साल 2022 में गौतम गंभीर एक मेंटॉर के तौर पर LSG से जुड़े थे तब मोर्ने मोर्केल टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे. मोर्केल के पास अंतर्राष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है क्योंकि उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी.
पहले कौन था हेड कोच?
राहुल द्रविड़ जब तक हेड कोच रहे तब तक उनके सपोर्ट स्टाफ में पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का रोल अदा करते रहे. पारस को नवंबर 2021 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी और कोच के तौर पर काफी अच्छा काम भी किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि मोर्केल के नाम पर मुहर लगाना टीम इंडिया के भविष्य के लिए अच्छी बात सिद्ध हो पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
IPL AUCTION 2025: इन 4 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स