'इंडिया की अपनी फैंटेसी ऐप' के लिए सहवाग के साथ जुड़े मॉरिसन, सप्रु और लैंगर
फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स माई टीम11 ने भारतीय टी-20 सीजन को लेकर 'इंडिया की अपनी फैंटेसी ऐप' नाम से अपना कैम्पेन लॉन्च करने की घोषणा की है. वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर डैनी मॉरिसन को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है.
जयपुरः देश के अग्रणी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म्स में से एक माई टीम11 ने भारतीय टी-20 सीजन को लेकर 'इंडिया की अपनी फैंटेसी ऐप' नाम से अपना कैम्पेन लॉन्च करने की सोमवार को घोषणा की. इस कैम्पेन का उद्देश्य 'इंडियन ब्रांड फॉर इंडियन पीपल' के संदेश को बढ़ावा देना है.
वीरेंद्र सहवाग के साथ य़े खिलाड़ी भी होंगे शामिल
भारतीय टी-20 सीजन में जो कैम्पेन चलेगा उसमें माई टीम11 के ब्रांड एम्बेसडर वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ भारतीय टी-20 सीजन के लिए कैम्पेन के नए एम्बेसडर बनाए गए न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर डैनी मॉरिसन शामिल हैं. उनके अलावा जतिन सप्रू, संजना गणेशन, मयंती लैंगर, सुहैल चंडोक और सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर शामिल हैं.
सभी एम्बेसडर्स सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और ऑन-एयर विज्ञापनों में प्रशंसकों को घर बैठने, सुरक्षित रहने और माई टीम11 के माध्यम से अपने पसंदीदा लीग से जुड़ने का आग्रह करते हुए दिखाई देंगे. लीग के दौरान वे चुनिंदा मैचों के लिए ऐप पर अपनी स्वयं की फैंटेसी टीम बनाते भी दिखेंगे, जिसका उद्देश्य टूर्नामेंट में भारतीय यूजर्स को बेहतर विकल्प चुनने में सक्षम बनाना होगा.
डैनी मॉरिसन बोले मैं बेहद उत्साहित हूं
कैम्पेन के एम्बेसडर डैनी मॉरिसन ने कहा, "मैं माई टीम11 और उनके कैम्पेन 'इंडिया की अपनी फैंटेसी ऐप' के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं फैंटेसी गेमिंग का शौकीन हूं और दुनिया के सबसे बड़े टी20 के चलते फैंटेसी स्पोर्ट्स से जुड़ने का इससे बेहतर समय और क्या होगा माई टीम11 कुछ बहुत अच्छे काम कर रहा है और ऐप्लिकेशन के फीचर्स सही मायनों में यूजर-फ्रेंडली हैं."
इसे भी पढ़ेंः IPL 2020: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात
IPL 2020: MS Dhoni का कायल हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज, बोला- मैं उनकी तरह ‘फिनिशिर’ बनना चाहता हूं