Most 50+ Scores by Captains in T20Is: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य है. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. बहरहाल इस अर्धशतक के बाद जोस बटलर ने खास फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.


इस खास फेहरिस्त में दर्ज हुआ जोस बटलर का नाम


जोस बटलर ने कप्तान के तौर पर 12वां अर्धशतक बनाया. वहीं, इस फहेरिस्त में पाकिस्तान के बाबर आजम टॉप पर हैं. बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 26 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके बाद रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 16 फिफ्टी बनाए हैं. जबकि केन विलियमसन 16 अर्धशतक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑरोन फिंच ने 15 अर्धशतक बनाए. इसके अलावा मुहम्मद वसीम ने 14, विराट कोहली ने 13, गेरहार्ड इरासमस ने 12 बार यह कारनामा किया है. 


बताते चलें कि कोलकाता टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. इंग्लैंड के पहले 2 बल्लेबाज 17 रनों तक पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, जोस बटलर ने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ पर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. लिहाजा, इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. भारत के लिए वरूण चक्रवर्थी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारत ने क्यों किया पहले बॉलिंग का फैसला? सूर्यकुमार यादव ने बताया कारण, देखें प्लेइंग इलेवन