Rohit Sharma WC Records: वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को हुए भारत-अफगानिस्तान मैच में रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत वह वनडे वर्ल्ड कप में एक हजार रन का आंकड़ा छुने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए. इस शतक की बदौलत उन्होंने न केवल हजार रन का आकंड़ा पार किया बल्कि वह वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 12वें पायदान पर भी पहुंच गए. यहां सबसे खास बात यह है कि जिन भी बल्लेबाजों के नाम वर्ल्ड कप में एक हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं, उनमें सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत रोहित शर्मा का ही है.


रोहित शर्मा के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कप है. अब तक उन्होंने 19 वर्ल्ड कप मुकाबलों की 19 पारियों में 1109 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 65.23 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इन 19 पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रहा है. उनके नाम कुल 116 चौके और 28 छक्के दर्ज हैं.


रोहित शर्मा ने अपनी 19 वर्ल्ड कप पारियों में सात शतक और तीन अर्धशतक जमाए हैं. यानी वर्ल्ड कप में उनकी हर दूसरी पारी बड़ी होती है. बता दें कि वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी भी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर उन्होंने सचिन के 6 वर्ल्ड कप शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम दर्ज कराया है.


वर्ल्ड कप में इन भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 1000+ रन
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. मास्टर ब्लास्टर ने 2278 वर्ल्ड कप रन बनाए हैं. सचिन के बाद भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (1170 रन) सातवें पायदान पर, रोहित शर्मा (1109 रन) 12वें नंबर पर और सौरव गांगुली (1006 रन) 21वें क्रम पर मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma on Chris Gayle: सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद क्रिस गेल के लिए क्या बोले रोहित शर्मा?