ODI में इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा औसत से बनाए हैं रन, लिस्ट में बाबर आज़म चौथे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर
Most Average in ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में नीदरलैंड के रियान टेनडेसकाटे (Ryan ten Doeschate) ने सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं.
Most Batting Average in ODI: इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे मैच की शुरुआत 1971 में हुई थी. पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. तब से लेकर अब तक कई बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट पर राज किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे में सबसे ज्यादा औसत से किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं.
नीदरलैंड के इस बल्लेबाज़ ने बनाए हैं सबसे ज्यादा औसत से रन
नीदरलैंड के लिए 2006 में डेब्यू करने वाले रियान टेनडेसकाटे (Ryan ten Doeschate) ने 2011 तक वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 67 की औसत से 1541 रन बनाए. सिर्फ 33 मैचों में टेनडेसकाटे ने 5 शतक और 9 अर्धशतक जड़े थे.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिलहाल भारतीय ओपनर शुभमन गिल हैं. अब तक 24 वनडे मैच खेल चुके शुभमन ने 65.55 की औसत से 1311 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन तीसरे नंबर पर हैं. डुसेन ने 45 मैचों में 60.58 की औसत से 1757 रन बनाए हैं.
बाबर चौथे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर
वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में बाबर आज़म चौथे विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. हालांकि, इस लिस्ट में इनसे पहले के बल्लेबाजों ने अब तक 50 से भी कम ही मैच खेले हैं. वहीं कोहली 274 और बाबर 100 मैच खेल चुके हैं.
बाबर आज़म ने 100 मैचों में 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. वहीं विराट ने 274 मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली ने 46 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं.