Highest Batting Average in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से खूब नाम कमाया है. जब से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें आउट करने में बड़े बड़े गेंदबाजों के पसीने छूटे हैं. आज हम आपको टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. खास बात यह कि इस लिस्ट में पिछले साल डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं. 


1- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रलिया), औसत  99.94 


ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छी औसत वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 52 मैच की 80 पारियों में 29 शतक के साथ 6996 रन हैं.  
 
2- यशस्वी जयसवाल (भारत) औसत 64.05 


भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज़ी से सबका रुख अपनी तरफ कर लिया है. उन्होंने काफी कम समय में अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिये हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट की 11 मैच की 20 पारियों में 1217 रन हैं.  
 
3-  हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) औसत 62.50 


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट  में अपनी बल्लेबाज़ी से सबका मन मोह लिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 20 मैच की 31 पारियों में अभी तक 1875 रन किये हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 300 रन बनाकर  एक बड़ा कीर्तिमान बनाया था.  


4- एडम वोग्स  (ऑस्ट्रलिया) औसत 61.87  


एडम वोग्स ऑस्ट्रलिया के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रलिया के लिये बहुत मैच में अपनी दमदार पारी से टीम को  जीत दिलाई है. एडम वोग्स ने ऑस्ट्रलिया के लिये टेस्ट में केवल 20 मैच ही खेले हैं, लेकिन इन 20 मैच में ही उनके नाम बहुत ही अच्छी औसत है. वोग्स ने 20 मैच की 31 पारियों 1485 रन बनाये हैं.  
 
5- रीचार्ड पोलाक (साउथ अफ्रीका) औसत 60.97  


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जिन्होंने सिर्फ 23 टेस्ट मैच खेले, लेकिन अपनी दमदार औसत से खूब नाम बनाया. पोलाक के नाम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अच्छी औसत है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 60.97 की औसत है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 23 मैच की 41 पारियों में 2256 बनाये हैं. 
 
6- जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) औसत 60.83 


वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिये 1930 से 1954 तक क्रिकेट खेला है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में शानदार औसत है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिये 22 मैच की 40 पारियों में  2190 रन बनाये हैं.