...तो बैंगलुरू का प्लेऑफ में खेलना तय है! RCB फैंस को खुश करने वाले हैं ये मजेदार आंकड़ें
RCB vs DC: आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2011 में बनाया था. इस सीजन आरसीबी लगातार 7 मैच जीती और फाइनल खेली थी.
Most Consecutive Wins For RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने लगातार पांचवी जीत दर्ज की. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगातार मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस को 2 बार हराया. वहीं, आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2011 में बनाया था. इस सीजन आरसीबी लगातार 7 मैच जीती थी. जबकि इस सीजन यह टीम रनर अप रही.
तो क्या इस बार आरसीबी को मिलेगा भाग्य का साथ?
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2009 के अलावा आईपीएल 2016 में लगातार 5 जीते, दोनों सीजन यह टीम फाइनल खेली, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रही. आईपीएल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने लगातार 4 मैच जीते, इस सीजन टीम प्लेऑफ तक पहुंची. जबकि आईपीएल 2021 में लगातार 4 मैच जीतकर आखिरी-4 टीमें जगब बनाई. वहीं, इस सीजन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु लगातार 5 मैच जीत चुकी है तो क्या प्लेऑफ में पहुंच जाएगी? दरअसल, ये आंकड़ें आरसीबी फैंस को खुश करने वाले जरूर हैं, लेकिन प्लेऑफ की राहें आसान नहीं होने वाली है.
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए समीकरण क्या हैं?
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें 18 मई को चेपॉक में आमने-सामने होगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा. साथ ही उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमों के परिणाम उनके मुताबिक आए. यानी, अब भाग्य रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों में नहीं है. इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा जरूर रखा है.
ये भी पढ़ें-
RCB की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल? अब क्या है प्लेऑफ के समीकरण, जानिए लेटेस्ट अपडेट