Most Dangerous Fast Bowler In International Cricket: क्रिकेट की शुरुआत से आज तक कई ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं, जिनके सामने बड़े बड़े बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए तरसे हैं. कई तेज गेंदबाजों ने अपनी तूफानी स्पीड से दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. आज हम आपको ऐसे ही पांच तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूंखार थे. 


1- शोएब अख्तर (पाकिस्तान)  


रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपनी तेज़ गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. उन्होंने लगातार काफी तेज गेंदबाजी की है. उनके नाम ही क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार की गेंद फेंकी थी. ये गेंद क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है. 


2- शॉन टैट (ऑस्ट्रलिया)


ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट ने अपनी तेज़ गेंदबाजी से काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, उनकी गिनती भी विश्व के खतरनाक गेंदबाजों में की जाती थी. कई मैचों में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद डाली थी, जो 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. वो दुनिया के खूंखार गेंदबाज़ की लिस्ट में शामिल है.  


3- जेफ थॉमसन (ऑस्ट्रलिया) 


इस लिस्ट में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के ही जेफ थॉमसन का है जो अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने अपने समय में अपनी तेज़ गति की गेंद से सभी बल्लेबाजों को काफी तंग किया था, जिस कारण बल्लेबाज़ उनसे खौफ खाते थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970 में पर्थ के मैदान में 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी, जोकि उनके करियर की सबसे तेज़ गेंद थी. तब से ही वह दुनिया के खूंखार गेंदबाज़ों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. 


4- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)


ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम इस सूची में है जो अभी के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में काफी घातक गेंदबाजी की थी और उसी मुकाबले के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से यॉर्कर डाल कर उन्हें चारो खाने चित कर दिया था.  


5- एंडी रोबर्ट्स (वेस्टइंडीज) 


विश्व कप के शुरुआती सालों में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अलग ही खौफ था और इसका कारण उनके 4 घातक गेंदबाज़ थे, जो किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को ढेर करने की क्षमता रखते थे. उन 4 गेंदबाजों में सबसे तेज़ गेंदबाज़ एंडी रोबर्ट्स थे, जिन्होंने अपनी तेज़ गति की गेंदों से काफी बल्लेबाजों को तंग किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1970 में पर्थ के मैदान में अपने करियर की सबसे तेज़ गेंद डाली थी, उन्होंने उस मुकाबले में 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी.