IPL: क्रिकेट जगत में ऐसे कई विकेटकीपर रहे हैं जो विकेट के पीछे खड़े होकर भी मैच का रुख पलटना जानते हैं. आईपीएल के इतिहास में एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी, कुमार संगाकारा और मार्क बाउचर जैसे महान विकेटकीपर खेल चुके हैं. विशेष रूप से एमएस धोनी की बात करें तो वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, CSK को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. मगर एक ऐसा रिकॉर्ड भी है, जो एमएस धोनी से फिलहाल कोसों की दूरी पर है.


एमएस धोनी से कोसों दूर है यह रिकॉर्ड


यहां हम उस विकेटकीपिंग रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जब श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने विकेट के पीछे खड़े होकर एक मैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट किया था. आईपीएल के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा डिसमिसल का रिकॉर्ड संगाकारा के नाम है, जिन्होंने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे खड़े होकर 5 कैच लपके थे. ऐसे काफी संख्या में विकेटकीपर हैं जिन्होंने किसी एक मैच में 4 डिसमिसल किए हों, लेकिन आज तक संगाकारा के बराबर कोई नहीं आ पाया है.


एमएस धोनी की बात करें तो उनके द्वारा किसी एक मैच में सबसे ज्यादा डिसमिसल की संख्या 4 है. उन्होंने साल 2013 में सीएसके बनाम आरसीबी मैच में 3 कैच लपकने के साथ-साथ एक खिलाड़ी को स्टम्प आउट भी किया था. धोनी इसके अलावा 2020 में केकेआर के खिलाफ मैच में संगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आए थे, लेकिन वहां भी 4 खिलाड़ियों के आउट होने में योगदान दे पाए थे.


हालांकि आज तक आईपीएल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी ही हैं, जो विकेट के पीछे से 180 बार प्लेयर्स को आउट कर चुके हैं. मगर किसी एक मैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने का कीर्तिमान आज भी उनसे कोसों दूर नजर आता है.


यह भी पढ़ें:


SARFARAZ KHAN: सरफराज की सलाह कर गई काम, छोटे भाई ने खोला शतकीय पारी का राज