Most Ducks In IPL History: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद खराब रही. मुंबई इंडियंस के टॉप-3 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए चलते बने. रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. वहीं, रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.


रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड...


रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. इस तरह मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब तक रोहित शर्मा के अलावा दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में 17 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं. अब तक ग्लेन मैक्सवेल रिकॉर्ड 15 बार जीरो पर पवैलियन का रूख कर चुके हैं.


इस फेहरिस्त में इन बल्लेबाजों का नाम है शामिल...


वहीं, इसके बाद पीयूष चावला चौथे नंबर हैं. अब तक आईपीएल मैचों में पीयूष चावला 15 बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं. साथ ही मंदीप सिंह और सुनील नरेन भी 15-15 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. बताते चलें कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रह चुके हैं. दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया, मोहसिन खान समेत इन खिलाड़ियों को किया शामिल


क्या MS Dhoni को ऊपर बैटिंग करने आना चाहिए? माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने दिया हैरान करने वाला जवाब