Most Economical Bowling Figures In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया. मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. इस मैच में युगांडा के 43 वर्षीय फ्रैंक एनसुबुगा ने विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, एनसुबुगा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

एनसुबुगा ने दो शिकार करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
43 साल की उम्र में अपने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप मैच में फ्रैंक एनसुबुगा ने शानदार गेंदबाजी की. 1.00 की इकॉनमी से अपने स्पेल में सिर्फ 4 रन दिए और 2 विकेट लिए. एनसुबुगा एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं. उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों हिरी हिरी और चार्ल्स अमिनी को अपना शिकार बनाया. उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को सिर्फ 77 रन पर ढेर कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच में फ्रैंक एनसुबुगा के अलावा युगांडा के एक और खिलाड़ी ने अपनी किफायती गेंदबाजी से इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के ओटनील बार्टमैन टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट इकॉनमी गेंदबाज थे. लेकिन अब युगांडा के फ्रैंक एनसुबुगा ने इस पोजीशन पर अपनी जगह बना ली है.

गेंदबाज देश विकेट रन इकॉनमी रेट
फ्रैंक नसुबुगा युगांडा 2 4 1.00
ओटनील बार्टमैन दक्षिण अफ्रीका 1 9 2.25
जुमा मियाजी युगांडा 2 10
2.50
दीपेंद्र ऐरी नेपाल 1 6 3.00
फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका 0 3 3.00

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा युगांडा
पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मिलाकर यह इस टूर्नामेंट का 9वां एडिशन है. इससे पहले युगांडा ने कभी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन में युगांडा ने क्वालीफाई किया और युगांडा की टीम के लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है.

युगांडा को पहले टी20 वर्ल्ड कप में मिली पहली जीत
युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मैच तक दो मैच खेले हैं. युगांडा का पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मैच था. युगांडा का यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था. जिसे अफगानिस्तान ने 125 रनों से जीता था. युगांडा का दूसरा मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मैच था, जो पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला गया. इस मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हरा दिया. यह युगांडा की टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत है.

यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में इस गेंदबाज ने दे डाले 33 रन, जानें अब तक कौन रहा सबसे महंगा बॉलर