IPL 2024: इस सीजन सिर्फ चार खिलाड़ियों ने लगाए 50 से ज्यादा चौके, टॉप-10 में रोहित-सूर्यकुमार शामिल नहीं
IPL Stats: इस सीजन आईपीएल में छक्के-चौकों की खूब बारिश हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में कौन-कौन हैं?
Most Fours In IPL 2024: अब तक इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में ट्रेविस हेड टॉप पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 61 जड़े हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस फेहरिस्त में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है. ट्रेविस हेड के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 चौके लगाए हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के विराट कोहली तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक विराट कोहली ने 12 मैचों में 55 चौके लगाए हैं.
इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा...
कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट चौथे नंबर पर हैं. फिल साल्ट 11 मैचों में 50 चौके लगा चुके हैं. इसके बाद सुनील नरेन पांचवें नंबर पर काबिज हैं. इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 46 चौके लगाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 11 मैचों में 44 चौके के साथ छठे पायदान पर हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन 11 मैचों में 43 चौके के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल 12 मैचों में 41 चौके लगा चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में नौवें नंबर पर काबिज फाफ डु प्लेसिस ने 12 मैचों में 41 चौके जड़े हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल के नाम 11 मैचों में 38 चौके दर्ज हैं.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कहां हैं?
वहीं, सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 35 चौके जड़े हैं. हालांकि, इस सीजन सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में दम जरूर दिखाया है. अब तक इस सीजन सूर्यकुमार यादव 9 मैचों में 335 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 12 मैचों में 330 रन बनाए हैं. इस सीजन रोहित शर्मा ने 34 चौके जड़े हैं. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि यह खिलाड़ी शुरूआती कई मैचों का हिस्सा नहीं था. लिहाजा, अब तक इस सीजन सूर्यकुमार यादव महज 9 मैच खेल सके हैं.
ये भी पढ़ें-