Rohit Sharma Century: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का बल्ले से शानदार तरीके से आगाज किया. रोहित ने टीम की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाने में कामयाबी हासिल की. रोहित का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 44वां शतक है और अब वह भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर जबकि दूसरे पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ं हैं.


रोहित शर्मा 103 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए. भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अपनी पिछली 39 पारियों में रोहित ने 7 शतक के साथ 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं.


वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों के मामले में की सचिन की बराबरी


रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना 7वां शतक लगाया. इसी के साथ वह विंडीज टीम के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर 13 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 11 शतकों के साथ विराट कोहली हैं.


ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा अब तक तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 39 शतक लगा चुके हैं. ओपनर के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने की लिस्ट में रोहित अब छठे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 45 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर 45 शतकों के साथ मौजूद हैं. इसके अलावा लिस्ट में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल 42, सनथ जयसूर्या 41 और मैथ्यू हेडन 40 शतकों के साथ मौजूद हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Emerging Teams Asia Cup 2023: भारत ए ने यूएई ए को 8 विकेट से हराया, कप्तान यश धुल ने जड़ा नाबाद शतक