Most International Centuries in 2024: साल 2024 पर नजर डालें तो इस साल टी20 वर्ल्ड कप हुआ, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस साल वनडे क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं हुआ, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस साल की शुरुआत से ही दिलचस्प बनी रही है. प्रत्येक साल कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो सबसे ज्यादा रन बनाते हैं, या विकेट लेते हैं. यहां आप जान सकते हैं कि 2024 में कौन सा खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शतकों की फेहरिस्त में टॉप पर रहा?
1. जो रूट (इंग्लैंड) - 6 शतक
इंग्लैंड के जो रूट इस साल केवल टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने ना केवल रनों की बारिश की बल्कि एक के बाद एक शतकीय पारी खेलते चले गए. 2024 में जो रूट ने कुल 17 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1556 रन बनाने के दौरान 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. रूट इस साल सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - 5 शतक
जो रूट के हमवतन खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जिन्हें क्रिकेट जगत में इंग्लैंड के अगले बड़े 'सुपरस्टार' की संज्ञा दी जा रही है. हैरी ब्रूक ने इस साल अब तक 12 टेस्ट मैचों में 1,100 रन बनाने के साथ 4 शतकीय पारी खेली हैं. इस साल उनकी एक सेंचुरी वनडे मैच में भी आई. वो 2024 में सबसे अधिक शतक लगाने की सूची में 5 सेंचुरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
3. कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका) - 5 शतक
कामिंदु मेंडिस का टेस्ट औसत 74 का है और वो महज 17 पारियों में 1100 से अधिक रन बना चुके हैं. साल 2024 में उनकी सभी सेंचुरी टेस्ट मैचों में आई हैं. इस साल मेंडिस ने कुल 32 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5 शतक और पांच ही फिफ्टी लगाई हैं. 2024 में उनका कुल औसत 50 से अधिक रहा है.
4. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 4 शतक
केन विलियमसन भी विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट के दिग्गजों की फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. इस साल उनके सभी 4 शतक टेस्ट मैचों में आए हैं, जिससे उनके टेस्ट कार्यर में शतकों की संख्या 33 हो गई है. विलियमसन उन 6 बल्लेबाजों में से एक भी हैं, जिन्होंने साल 2024 में एक हजार से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं.
5. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) - 4 शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2024 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं. उन्होंने इस साल अब तक कुल 4 शतक लगाए हैं, जिनमें से 2 मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान आए हैं. हेड ने 2024 में कुल 29 मैच खेले हैं, जिनमें अब तक उन्होंने 1398 रन बनाए हैं. चार शतकों के साथ उनके बल्ले से 5 फिफ्टी भी निकली हैं.
यह भी पढ़ें:
INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीती टीम इंडिया