Team India के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड का रिकॉर्ड, जानिए किस नंबर पर हैं Virat Kohli
Virat Kohli Team India: इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. लेकिन विराट कोहली कुछ रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रहे हैं.
Most Player Of The Series awards by an India cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपने नाम करने के मामले में माहिर हैं. विराट के साथ-साथ दूसरे खिलाड़ी भी ऐसा करते हैं. मगर कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं. एक ऐसा ही रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. विराट, सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं.
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 183 सीरीज खेली हैं और दौरान 20 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता. सचिन के बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. विराट, सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं. कोहली ने 136 सीरीज खेली हैं और इस दौरान 19 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता है.
भारतीय खिलाड़ियों में इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन ने 89 सीरीज खेली हैं और इस दौरान 10 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीता. अगर विश्व क्रिकेट के दूसरे खिलाड़ी की लिस्ट पर नजर डालें तो अश्विन 11वें नंबर पर आएंगे. ओवर ऑल खिलाड़ियों की लिस्ट में शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर हैं. शाकिब ने 16 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीते हैं
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा