Most Player Of The Series Awards in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. जहां उसने तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली. भारत इस सीरीज को 3-0 से जीतने में कामयाब रहा. इसके बाद अब भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलेगा, जिसमें विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. लेकिन इंटरनेशनल टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज पर अभी भी विराट कोहली का दबदबा कायम है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल 92 रन बनाए और उन्होंने दो अहम विकेट भी लिए. पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों पर 58 रन बनाए. दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए. इसके बाद तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाए, लेकिन उन्होंने एक ओवर में 5 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.
इंटरनेशनल टी20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड पर विराट कोहली का कबजा
इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली अभी भी टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 46 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 46 सीरीज में उन्होंने 125 मैच खेले हैं. जिसमें 7 बार वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव ने 20 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. उन्होंने इन 20 सीरीज में 71 मैच खेले हैं. जिसमें 5 बार उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम हैं. बाबर आजम ने 35 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 35 सीरीज में उन्होंने 123 मैच खेले हैं. जिसमें बाबर आजम ने 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर हैं. डेविड वॉर्नर ने 42 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 42 सीरीज में उन्होंने 110 मैच खेले हैं. जिसमें डेविड वॉर्नर ने 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता है. छठे नंबर पर बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन हैं. शाकिब अल हसन ने 45 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली हैं. इन 45 सीरीज में उन्होंने 129 मैच खेले हैं. जिसमें शाकिब अल हसन 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: बारिश के बाद भीषण गर्मी ने पेरिस में मचाई तबाही... खिलाड़ी, दर्शक और आयोजक हुए बेहाल!