IND vs AFG: विराट कोहली को पछाड़ा सूर्यकुमार यादव हुए आगे, बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह
T20 World Cup 2024: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव T20 World Cup 2024 के सुपर-8 के तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के हकदार बने. इसके बाद उन्होंने इस रिकॉर्ड में विराट कोहली को पछाड़ा दिया है.
![IND vs AFG: विराट कोहली को पछाड़ा सूर्यकुमार यादव हुए आगे, बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह Most POTM awards in T20Is Suryakumar Yadav Virat Kohli Mohammad Nabi Rohit Sharma Most Player of the match awards in T20Is IND vs AFG: विराट कोहली को पछाड़ा सूर्यकुमार यादव हुए आगे, बने प्लेयर ऑफ द मैच के बादशाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/006d2c9b272fea576eba7e1b02a2fd211718935811523854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most POTM awards in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 का तीसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बने. इस उपलब्धि के बाद सूर्या प्लेयर ऑफ द मैच के रिकॉर्ड में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़कर टॉप पर आ गए हैं. इस लिस्ट में मलेशिया और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाड़ी टॉप तीन में हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी
इस फेहरिस्त को देखना काफी दिलचस्प होगा, जिसमें बड़ी टीमों के खिलाड़ियों के अलावा छोटी टीमों के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं.
प्लेयर | देश | मैच | प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड |
सूर्यकुमार यादव | भारत | 64 | 15 |
विराट कोहली | भारत | 121 | 15 |
विरेंद्र सिंह | मलेशिया | 78 | 14 |
सिकंदर रजा | जिम्बाब्वे | 86 | 14 |
मोहम्मद नबी | अफगानिस्तान | 126 | 14 |
रोहित शर्मा | भारत | 155 | 13 |
- सूर्यकुमार यादव: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्टोरी को लिखे जाने तक 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 64 मैचों में उन्होंने 168.51 की स्ट्राइक रेट से 2253 रन बनाए हैं. इसमें 19 अर्धशतक और 4 शतक शामिल है. सूर्यकुमार यादव का सर्वाधिक स्कोर 117 रन है.
- विराट कोहली: विराट कोहली ने स्टोरी को लिखे जाने तक 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 121 मैचों में उन्होंने 137.59 की स्ट्राइक रेट से 4066 रन बनाए हैं. इसमें 37 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है.
- विरेंद्र सिंह: विरेंद्र सिंह मलेशिया के खिलाड़ी हैं. इस स्टोरी को लिखे जाने तक उन्होंने मलेशिया के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 78 मैचों में उन्होंने 125.95 की स्ट्राइक रेट से 2320 रन बनाए हैं. इसमें 16 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. विरेंद्र सिंह का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 116 रन है.
- सिकंदर रजा: सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हैं. इस स्टोरी को लिखे जाने तक उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 86 मैचों में उन्होंने 134.36 की स्ट्राइक रेट से 1947 रन बनाए हैं. इसमें 14 अर्धशतक शामिल है. सिकंदर रजा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 87 रन है.
- मोहम्मद नबी: मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं. इस स्टोरी को लिखे जाने तक उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 86 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 126 मैचों में उन्होंने 136.50 की स्ट्राइक रेट से 2154 रन बनाए हैं. इसमें 6 अर्धशतक शामिल है. मोहम्मद नबी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है.
- रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टोरी को लिखे जाने तक 155 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 155 मैचों में उन्होंने 139.31 की स्ट्राइक रेट से 4050 रन बनाए हैं. इसमें 30 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है. रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 121 रन है.
यह भी पढ़ें:
IND W vs SA W: बेंगलुरु में हुई शतकों की बरसात, एक ही मैच में 4 सेंचुरी लगने से बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)