साल 2016: वनडे में सबसे आगे निकले वार्नर और जंपा
साल 2016: वनडे में सबसे आगे निकले वार्नर और जंपा
नई दिल्लीः भले ही टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया बेदम दिख रही हो लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका जलवा बरकरार है. वनडे की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया ने चैपल-हेडली सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 68 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जहां रन बना रहे हैं वहीं गेंदबाज विकेट निकाल टीम को जीत दिला रहे हैं.
साल 2016 में वनडे के सिर्फ दो बल्लेबाज अभी तक हजार रन बना पाए हैं और दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई ही हैं. रन बनाने में सबसे ऊपर हैं बाएं हाथ के सलामी डेविड वार्नर जिन्होंने अब तक इस साल 21 मैच में 55.65 की औसत से 1113 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान 1000 का आंकड़ा पार कर लिया.
दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के अलावा और किसी भी देश का बल्लेबाज साल 2016 के वनडे में 1000 रन नहीं बनाए हैं. भारत की ओर से सबसे अधिक रन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 10 मैच में 92.37 के बेहतरीन औसत के साथ 739 रन बनाए हैं.
दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. स्पिनर एडम जंपा ने इस साल सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. हेडली-चैपल सीरीज के पहले वनडे में मिचेल सैंटनर को आउट कर अपने विकेट की संख्या को 30 तक पहुंचाया. सिर्फ जंपा ही इस साल 30 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद हैं. दोनों ने अब तक इस साल 29 विकेट लिए हैं.
भारत की ओर से इस साल सबसे अधिक विकेट तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह ने लिए हैं. बुमराह ने 8 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं और वो इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं.