नई दिल्ली/धर्मशाला: नए कप्तानों के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में उतर रही भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी.
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में कप्तान रोहित के कंधों पर टीम की जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. रोहित पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे. वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उनके रहते टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
लेकिन आज हम यहां आपको एक ऐसी लिस्ट दिखाने वाले हैं जिसमें खुद रोहित शर्मा सबसे नीचे है. जबकि मौजूदा टीम में इस लिस्ट में उनके अलावा सिर्फ पूर्व कप्तान एमएस धोनी शामिल हैं.
आइये बात करते हैं श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज़ों की.
सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में भी टॉप पर हैं. सचिन भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 3113 रन बनाए हैं. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
एमएस धोनी: इस लिस्ट में भारत की तरफ से जो दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है वो मौजूदा टीम का हिस्सा भी है. जी हां, पूर्व कप्तान एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ हमेशा काल बनकर गरजते हैं. उन्होंने पड़ोसी टीम के खिलाफ 2311 रन बनाए हैं.
विराट कोहली: मौजूदा सीरीज़ में छुट्टी पर गए कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ ऑल-टाइम में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 शतकों के साथ 2186 रन बनाए हैं.
मोहम्मद अज़हरूद्दीन: पूर्व कप्तान अज़हरूद्दीन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1834 रन अपने नाम किए हैं.
वीरेंदर सहवाग: विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग का बल्ला जब एक बार चलता है तो वो रूकने का नाम ही नहीं लेता. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1699 रन बनाए हैं.
गौतम गंभीर: इस लिस्ट में सहवाग के साथ-साथ गौतम गंभीर भी शामिल हैं. इस पूर्व ओपनर ने श्रीलंका के खिलाफ 6 शतकों के साथ 1668 रन बनाए हैं.
राहुल द्रविड़: इस लिस्ट में टीम इंडिया के मोस्ट डिपेंडेबल राहुल द्रविड़ की नाम भी शामिल हैं, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1662 रनों का अहम योगदान दिया है.
सौरव गांगुली: पूर्व कप्तान गांगुली का बल्ला भी श्रीलंका के खिलाफ खूब चला है, अपने समय में उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते हुए 1534 रन बनाए थे.
युवराज सिंह: टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी की कोशिशों में लगे टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने 1400 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा: अंत में नंबर आता है श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की बागडोर संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा का. रोहित साल 2008 से टीम इंडिया का हिस्सा हैं इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1345 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.