T20 World Cup 2024 Stats & Facts: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. वहीं, आंकड़ें बताते हैं कि अब तक इस टूर्नामेंट में छोटी टीमों के खिलाड़ियों का का दबदबा रहा है. इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के अलावा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में छोटी टीमों के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन छोटी टीमों के खिलाड़ियों पर जिन्होंने अब तक अपनी छाप छोड़ी है.


ऑरोन जोन्स


इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की फेहरिस्त में अमेरिका के ऑरोन जोन्स टॉप पर है. ऑरोन जोन्स ने 1 मैच में 94 रन बनाए हैं. इस तरह ऑरोन जोन्स 94 की एवरेज से रन बटोरे हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऑरोन जोन्स आगामी मैचों में अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं?


रहमनुल्लाह गुरबाज


ऑरोन जोनेस के बाद दूसरे पायदान पर अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज हैं. इस बल्लेबाज ने 1 मैच में 76 की एवरेज से 76 रन बनाए हैं.


इब्राहिम जादरान


वहीं, इस फेहरिस्त में ऑरोन जोन्स और रहमनुल्लाह गुरबाज के बाद तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं. अब तक इब्राहिम जादरान ने 1 मैच में 70 की एवरेज से 70 रन बनाए हैं.


मार्कस स्टॉयनिस


इन बल्लेबाजों के बाद चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हैं. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस 1 मैच में 67 की एवरेज से 67 रन बना चुके हैं.


एंड्रीस गूज


अमेरिका के बल्लेबाज एंड्रीस गूज पांचवें नंबर पर काबिज हैं. अब तक एंड्रीस गूज ने 1 मैचों में 65 की एवरेज से 65 रन बनाए हैं.


फजलहक फारूखी


अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. इस तेज गेंदबाज का शानदार फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी है. इस वक्त फजलहक फारूखी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. फजलहक फारूखी ने 1 मैच में 1.80 की एवरेज से 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


मेहरान खान


वहीं, इस फेहरिस्त में ओमान के मेहरान खान दूसरे नंबर पर काबिज हैं. मेहरान खान ने 2 मैचों में 9 की एवरेज से 5 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है.


एर्निक नॉर्टजे


साथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्टजे तीसरे नंबर पर हैं. इस साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 1 मैच में 1.75 की एवरेज से विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया है.


रूबेन ट्रंपपेल्मन


नमीबिया के रूबेन ट्रंपपेल्मन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. इस वक्त रूबेन ट्रंपपेल्मन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं. रूबेन ट्रंपपेल्मन ने 1 मैच में 5.25 की एवरेज से 4 विकेट झटके हैं.


कॉस्मेट येवुटा


युगांडा के तेज गेंदबाज कॉस्मेट येवुटा का जलवा देखने को मिला है. अब तक कॉस्मेट येवुटा ने 2 मैचों में 10.50 की एवरेज से 4 विकेट अपने नाम किया है. कॉस्मेट येवुटा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहिरस्त में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.


ये भी पढ़ें-


AUS vs OMAN: IPL की खराब टी20 वर्ल्ड कप में जारी, ग्लेन मैक्सवेल और 'जीरो का रिश्ता' बरकरार! ओमान के खिलाफ भी फ्लॉप शो


AUS vs OMAN: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले पैट कमिंस पानी पिलाते आए नजर, खूब सुर्खियां बटोर रही यह तस्वीर