Most Runs as Captain: एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के तौर पर चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
Most Runs as Captain: कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं जिन्होंने 2005 में 58 पारियों में 2833 रन बनाए थे.
Most Runs as Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा, लेकिन उनके कप्तान बाबर आजम के लिए यह साल काफी शानदार रहा. पाकिस्तान ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली. इस साल पाकिस्तान ने अपने घर में सात टेस्ट खेले और एक भी जीत हासिल नहीं कर सके. हालांकि, कप्तान बाबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम की है. बाबर एक कैलेंडर ईयर में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बने हैं.
बाबर ने इस साल बनाए 2598 रन
बाबर ने इस साल कुल 2598 रन बनाए हैं और एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के रूप में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. बाबर ने इस साल नौ टेस्ट में 69.64 की औसत के साथ 1184 रन बनाए हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में बाबर ने नौ मैचों में 84.87 की शानदार औसत के साथ 679 रन बनाए हैं. 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाबर ने 31.95 की औसत के साथ 735 रन बनाए हैं. बाबर ने इस साल आठ इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.
पोंटिंग हैं सबसे आगे
कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं जिन्होंने 2005 में 58 पारियों में 2833 रन बनाए थे. कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप-5 में विराट कोहली का नाम तीन बार देखने को मिलेगा. कोहली ने 2017 में 52 पारियों में 2818 रन बनाए थे. 2018 में कोहली ने 47 पारियों में 2735 और 2019 में 46 पारियों में 2455 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: