Most Runs For India In Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें 26 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. लिहाजा, दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? इस फेहरिस्त में किस-किस बल्लेबाज का नाम शुमार है? इस फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं.


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खूब चला है विराट कोहली का बल्ला...


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 पारियों में 52.66 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 28 मैचों में 2168 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक शामिल है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है.


ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर


विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 121 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 47.49 की एवरेज से 9166 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 30 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 31 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही विराट कोहली के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 7 दोहरा शतक दर्ज है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है? अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला चलता है तो भारतीय टीम की मुश्किलें कम हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS Melbourne Test: जसप्रीत बुमराह ने छिना इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का टेस्ट करियर! सैम कॉन्स्टास Boxing Day Test में करेंगे डेब्यू


IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?