Most Runs For India In International Matches 2024: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 56 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 10 रन बनाकर चलते बने. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं? दरअसल, इस फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल का नाम टॉप पर है. इस साल यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग ऊगल रहा है. अब तक इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों की 21 पारियों में यशस्वी जायसवाल ने 1099 रन बनाए हैं.


वहीं, इस फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 27 पारियों में 1001 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं. अब तक इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों की 24 पारियों में शुभमन गिल 940 रन बना चुके हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने रनों का अंबार लगा दिया था. इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड 712 रन बनाए थे. जिसमें 2 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया था.


यशस्वी जायसवाल ने 10 टेस्ट मैचों के अलावा 23 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल ने 64.35 की एवरेज से 1094 रन बनाए हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल के नाम 164.32 की स्ट्राइक रेट और 36.15 की एवरेज से 723 रन बनाए हैं. बहरहाल, इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जायसवाल टॉप पर काबिज है, लेकिन रोहित शर्मा महज 98 रन पीछे है. लिहाजा, कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा के पास यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. वहीं, शुभमन गिल कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा से शुभमन गिल महज 61 रन पीछे हैं.


ये भी पढ़ें-


WTC Points Table: न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने ठोकी WTC फाइनल की दावेदारी? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स देख चौंक जाएंगे आप


PCB: बद से बदतर हुए पाकिस्तान क्रिकेट के हालात, ब्रॉडकास्टर के परे लाले', कोई नहीं हो रहा तैयार