2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के लिए T20I में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? लिस्ट चौंका देंगी
Indian Cricket Team: जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए हैं.
Indian Cricket Team T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले. टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया का ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर शिफ्ट हो गया. लेकिन जो भी टी20 मैच खेले गए, उसमें काफी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. तो आइए जानते हैं कि इस दौरान टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं.
तो आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. लिस्ट में तिलक वर्मा दूसरे पायदान पर हैं. फिर अभिषेक शर्मा तीसरे, शुभमन गिल चौथे और सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर हैं.
संजू ने 11 पारियों में 48.44 की औसत से 436 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला. दूसरे पायदान पर मौजूद तिलक वर्मा ने 4 पारियों में 140 की औसत से 280 रन, तीसरे नंबर के अभिषेक शर्मा ने 11 पारियों में 23.27 की औसत से 256 रन, चौथे नंबर के गिल ने 7 पारियों में 40.5 की औसत से 243 रन और पांचवें नंबर के सूर्यकुमार यादव ने 9 पारियों में 25.55 की औसत से 230 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा रन
संजू सैमसन- 436 रन
तिलक वर्मा- 280 रन
अभिषेक शर्मा- 256 रन
शुभमन गिल- 243 रन
सूर्यकुमार यादव- 230 रन.
इंग्लैंड के खिलाफ होगी 2025 की पहली टी20 सीरीज
गौरतलब है कि टीम इंडिया 2025 की पहली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को, तीसरा राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिमय में 28 जनवरी को, चौथा पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 31 जनवरी को और पांचवां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 02 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...