Most runs in an over in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया. अमेरिका ने इस मैच को बेहद रोमांचक तरीके से जीत लिया. इसके साथ ही कनाडा ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की. कनाडा के फैंस और टीम के लिए इससे भी बुरी बात यह रही कि कनाडाई गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे महंगा ओवर फेंका.


गॉर्डन ने एक ओवर में फेंका 33 रन
महंगा ओवर से पहले जेरेमी गॉर्डन की गेंदबाजी ठीक चल रही थी. अपने पहले दो ओवरों में उन्होंने सिर्फ 11 रन दिए थे. लेकिन तीसरे ओवर में उनका पूरा खेल बिगड़ गया. गॉर्डन ने इस ओवर की शुरुआत ही लेग पर वाइड बॉल डाल कर की. इसके बाद पहली गेंद पर एंड्रीस गूस ने छक्का लगा दिया. अगली गेंद पर गूस ने चौका लगाकर कनाडा की जीत की उम्मीदों को और कम कर दिया.


इसके बाद की तीन गेंदें वाइड, नो-बॉल और फिर से नो-बॉल रहीं. ओवर की तीसरी वैध गेंद पर एंड्रीस गूस ने छक्का लगाया. चौथी वैध गेंद पर गॉर्डन ने फिर एक और वाइड फेंक दिया. पांचवीं गेंद पर गूस ने एक रन लिया और फिर आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने लगातार छक्का और चौका लगाकर गॉर्डन के इस खराब ओवर का अंत किया.


टी20 इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन



  • टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छक्के लगाकर एक ओवर में 36 रन बनाए थे. इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंकाई खिलाड़ी अकीला धनंजय के ओवर में 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर अफगान खिलाड़ी करीम जनत के ओवर में 36 रन बनाए थे. कतर के खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नेपाली क्रिकेटर कामरान खान के ओवर में 36 रन बनाए थे.

  • टिम सीफर्ट और रॉस टेलर ने मिलकर शिवम दुबे के ओवर में 34 रन बनाए. जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रयान बर्ल ने बांग्लादेश के खिलाड़ी नसीम अहमद के ओवर में 34 रन बनाए.

  • अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एंड्रीज गूस और एरॉन जोन्स ने जेरेमी गॉर्डन के एक ओवर में 33 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:
Watch: Aaron Jones के 103 मीटर गगनचुंबी छक्के से थरथराए कनाडाई गेंदबाज! अमेरिका ने जीता रोमांचक मुकाबला