Mohammad Rizwan Batting: एशिया कप 2022 फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार इस खिताब को अपने नाम किया. वहीं पाकिस्तान के एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रिजवान का कम स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है. 


एशिया कप में पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 56.20 की औसत से पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 281 रन बनाए. हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 117.57 का रहा जो टी20 फॉर्मेट के अनुसार अच्छा नहीं माना जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की रिजवान टी20 वर्ल्ड कप में भी पाक की हार की वजह कैसे बन सकते हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं रिजवान
एशिया कप के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी हार की बड़ी वजह बन सकते हैं. टी20 में रिजवान लगातार बड़ी पारी खेल रहे हैं. उनका इसमें औसत भी 51 से अधिक का है. पर अगर आप उनके स्ट्राइक रेट पर नजर डालेंगे तो वह बस 127.08 का है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को देखते हुए 130 से कम का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकता है.


एशिया कप के फाइनल में रिजवान 49 गेंद में अर्धशतक लगाया इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 112.34 का रहा. वहीं अगर पूरे टूर्नामेंट को देखे तो उन्होंने सबसे अधिक 281 रन बनाएं पर उनका स्ट्राइक मात्र 117.57 का रहा. टी20 में एक ओपनर के तौर पर ऐसा स्ट्राइक रेट पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में मुश्किलें बढ़ा सकता है.


वहीं एशिया कप में रिजवान की बैटिंग से यह साफ हो गया कि वह क्रीज पर जमना बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं. हालांकि उनके बड़े शॉट्स खेलने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि रिजवान को यह समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें कब हिटिंग करनी है. ऐसे में अगर यह दिक्कतें बनी रही तो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बड़ा नुकसान हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


Team India Squad: हार्दिक, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? BCCI ने बताई वजह


WTC Points Table: साउथ अफ्रीका पर इंग्लैंड की धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्या है टीम इंडिया का हाल, जानिए यहां