Most Runs In Asia Cup ODI: एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हुआ था. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बोलबाला रहा है. जानिए टूर्नामेंट में किन 10 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा का है बेमिसाल रिकॉर्ड
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का जलवा रहा है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं. रोहित के नाम एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 22 मैचों में 46.56 की औसत से 745 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. इस बार तो वह कप्तान हैं और पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में रोहित को रोकना गेंदबाजों के लिए टेढी खीर साबित हो सकता है.
61.30 की औसत से कोहली ने बनाए हैं रन
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में किंग कोहली के भी शानदार आंकड़े हैं. कोहली ने टूर्नामेंट के 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक निकला है. पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 183 रनों की मैच विनिंग पारी शायद ही कोई भूल पाया होगा. 2014 के बाद से कोहली एशिया कप का वनडे फॉर्मेट नहीं खेले हैं.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
1- सनथ जयासूर्या- 25 मैच- 1220 रन
2- कुमार संगाकारा- 24 मैच- 1075 रन
3- सचिन तेंदुलकर- 23 मैच- 971 रन
4- शोएब मलिक- 17 मैच- 786 रन
5- रोहित शर्मा- 22 मैच- 745 रन
6- अर्जुन राणातुंगा- 19 मैच- 741 रन
7- मुशफिकुर रहीम- 21 मैच- 699 रन
8- महेला जयावर्धने- 28 मैच- 674 रन
9- महेंद्र सिंह धोनी- 19 मैच- 648 रन
10- डी सिल्वा- 24 मैच- 645 रन.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni: रांची में अपने फैन से मिले महेन्द्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
Asia Cup 2023: रोहित शर्मा के साथ कौन होंगे ओपनर? ईशान किशन या शुभमन गिल, जानें