Border Gavaskar Trophy 2024-25 Stats: भारत के लिए साल 2024 में बल्लेबाजी में टॉप खिलाड़ी कौन रहा होगा? उसका नाम विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल है. साल 2023 पर नजर डालें तो शुभमन गिल और विराट कोहली दुनिया भर में साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) की बात करें तो यहां विराट या गिल या रोहित नहीं बल्कि जायसवाल का दबदबा रहा है. रनों की बात करें, शतकों की या औसत की, भारत के लिए जायसवाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज रहे हैं.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ही हैं. उन्होंने अब तक 8 पारियों में 359 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरा भारतीय नाम नितीश रेड्डी का है, जो अब तक 294 रन बना चुके हैं.


सबसे बढ़िया औसत - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल उन 2 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अब तक 50 से अधिक के औसत से रन बनाते आए हैं. उन्होंने अब तक 51.29 के औसत से रन बनाए हैं. सीरीज में अब तक सबसे बढ़िया औसत ट्रेविस हेड का है, जिन्होंने 58.57 के औसत से रनों की बारिश की है.


सबसे ज्यादा शतक - स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-2 शतक लगा चुके हैं और भारत का कोई भी बल्लेबाज अब तक दो सेंचुरी नहीं लगा पाया है. मगर यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी और विराट कोहली एक-एक शतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया के लिए अभी तक सीरीज में जायसवाल और केएल राहुल दो-दो फिफ्टी लगा चुके हैं.


सबसे ज्यादा चौके - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी भी जायसवाल ही हैं. उन्होंने अब तक सीरीज में 39 चौके लगाए हैं, भारतीयों की लिस्ट में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नितीश रेड्डी हैं, जो अब तक 30 बाउंड्री लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने लिया रिटायरमेंट का फैसला? BCCI जल्द कर सकता है एलान? रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा