नई दिल्ली: साल 2017 अब अपने अंतिम चरण में है, इस साल क्रिकेट जगत ने कई ऊंचाईयां देखी. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर छक्के और चौकों के बिना मज़ा अधूरा सा रहता है. इसीलिए इस साल भी इस खेल में बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा.
साल 2017 में वैसे तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने अपना लोहा मनवाया लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के आगे सभी बल्लेबाज़ पानी भरते नज़र आए.
हाल ही में शादी के बंधन में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ये साल किसे सपने से कम नहीं रहा. विराट कोहली इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. विराट कोहली ने इस साल ऐसा मकाम छू लिया जो बल्लेबाज़ दशकों में छू पाते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के मामले में विराट तीसरे पायदान पर आ गए हैं.
जबकि एक-एक फॉर्मेट की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में विराट, टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जबकि टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ इविन लुइस सबसे आगे रहे.
आइये एक नज़र डालें इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़ों पर:
1. विराट कोहली: विराट कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 2818 रन बनाए हैं, जो कि एक कैलेंडर इयर में तीसरा सबसे अधिक स्कोर है. जबकि किसी भी साल में भारत की तरफ से ये सबसे अधिक है. विराट ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 11 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ ये कारनामा किया. वनडे में उन्होंने 1460, टेस्ट में 1059 और टी20 क्रिकेट में 299 रन बनाए.
साल 2017 में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली के इस कारनामे के आसपास भी कोई बल्लेबाज़ नज़र नहीं आता.
2. हाशिम आमला: दक्षिण अफ्रीकी सुपर रन-मशीन हाशिम आमला इस साल दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके लिए ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि वो टेस्ट, वनडे या टी20 किसी भी फॉर्मेट में टॉप-5 बल्लेबाज़ों में नहीं है लेकिन उसके बावजूद वो तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने इस साल 50 से ज्यादा के औसत से 2073 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 3 शतकों के साथ 942, टी20 में 269 और वनडे क्रिकेट में 3 शतकों के साथ 862 रन बनाए हैं. हालांकि हाशिम इस साल तीनों फॉर्मेट में विराट से बहुत पीछे नज़र आए.
3. जो रूट: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट का बल्ला भी साल 2017 में देखने वालो के लिए दर्शनीय रहा. जो रूट इस पूरे साल सबसे अधिक रन बनाने वालो की लिस्ट में आगे पीछे होते रहे. रूट ने इस साल 58 के बेहतरीन औसत से 4 शतकों के साथ 2031 रन बनाए.
मौजूदा समय में रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज़ सीरीज़ 3-0 से गंवा चुकी है.
4. निरोशन डिकवेला: भले ही इस साल श्रीलंकाई टीम के सितारे गर्दिश में नज़र आए हों लेकिन श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला ने अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशी मनाने के कुछ लम्हे दिए. निरोशन इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे.
उन्होंने इस साल 35 से अधिक के औसत से सभी फॉर्मेट में 2 शतकों के साथ 1806 रन बनाए हैं. युवा बल्लेबाज़ डिकवेला ने साल 2014 में अपने करियर का आगाज़ किया था.
5. फाफ डू प्लेसिस: इस लिस्ट में विराट और जो रूट के बाद एक और कप्तान अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने में कामयाब रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस की. डू प्लेसिस ने इस साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 1709 रन बनाए हैं. जिस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 53 से ज्यादा का रहा.
इस साल के बल्लेबाज़ों को लेकर अगर बात की जाए तो विराट कोहली की तुलना में कोई भी बल्लेबाज़ उनके इर्द-गिर्द भी नहीं दिखता. इस साल बल्लेबाज़ों के मामले में अगर बात की जाए तो विराट कोहली ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का स्पॉट हासिल किया है.
नोट: ये तमाम आंकड़े 21 दिसंबर 2017 तक के मैचों के आधार पर हैं.