Most runs in International cricket in 2023: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन बदस्तूर जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने सभी 9 लीग मुकाबले जीते. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-3 फेहरिस्त में तीनों भारतीय हैं.


इस साल भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया है धमाल...


इस साल शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब तक शुभमन गिल ने 46 पारियों में 2034 रन बनाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं. विराट कोहली ने 32 पारियों में 1763 रन बटोरे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फेहरिस्त में तीसरे नंबर हैं. रोहित शर्मा ने इस साल 35 पारियों में 1701 रन बनाए हैं. साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-3 लिस्ट में शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं.






वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं सर्वाधिक रन


वहीं, इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में निराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 99 की एवरेज से 594 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 55.89 की एवरेज से 503 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विटन डीकॉक इस वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. क्विंटन डीकॉक ने 9 मैचों में 65.67 की एवरेज से 591 रन बटोरे हैं.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: भारत की जीत पर वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट, लिखा- उस 2 विकेट ने मस्त दिवाली गिफ्ट दिया, लेकिन...