IPL 2024: इस सीजन भारतीय बल्लेबाज बिखेर रहे जलवा, वॉर्नर-क्लासेन-पूरन समेत सभी रह गए पीछे
Virat Kohli: इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 फेहरिस्त में सभी भारतीय हैं. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं.
Most Runs In IPL 2024: अब तक आईपीएल 2024 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. वहीं, ऑक्शन में भारी-भरकम पैसों में बिके विदेशी बल्लेबाजों में ज्यादातर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-5 फेहरिस्त में सभी भारतीय हैं. विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. इसके बाद गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर काबिज है. साईं सुदर्शन के नाम 5 मैचों में 38.20 की एवरेज से 191 रन दर्ज हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा...
वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं. रियान पराग ने 4 मैचों में 92.50 की एवरेज से 185 रन बनाए हैं. इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल के नाम 5 मैचों में 45.75 की एवरेज से 183 रन दर्ज हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 4 मैचों में 59.33 की एवरेज से 178 रन बनाकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं. इस तरह आंकडे़ं बताते हैं कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में कोई विदेशी बल्लेबाज नहीं है.
इस फेहरिस्त में विदेशी बल्लेबाज कहां हैं?
विदेशी बल्लेबाजों की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन छठे नंबर पर काबिज हैं. निकोलस पूरन के नाम 4 मैचों में 178 की एवरेज से 178 रन दर्ज हैं. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरी क्लासेन का नंबर है. हेनरी क्लासेन ने 4 मैचों में 88.50 की एवरेज से 4 मैचों में 177 रन बनाए हैं. अगर टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में 4 विदेशी बल्लेबाज हैं. निकोलस पूरन और हेनरी क्लासेन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और सुनील नरेन हैं. दिल्ली कैपिटल्स के ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 मैचों में 58 की एवरेज से 174 रन बनाए हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन के नाम 4 मैचों में 40.25 की एवरेज से 161 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: 'वह गाली देते हैं, फैमली तक को नहीं छोड़ते...', जानिए क्यों छलका दिनेश कार्तिक का दर्द