Most Runs in T20I 2022: इस साल इन बल्लेबाज़ों ने बनाए T20I में सबसे ज्यादा रन, टॉप पर सूर्यकुमार यादव
Most Runs in T20I 2022: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 2022 में 11 मैचों में 556 रन निकले हैं. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
Most Runs in T20 International 2022: क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी20 क्रिकेट की शुरुआत की गई थी. इस फॉर्मेट की लोकप्रियता और फैंस के बीच इसके बढ़ते क्रेज़ को देखने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट को जगह दी. 5 अगस्त 2004 को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया. यह मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेला गया था. इसके अगले साल 17 फरवरी 2005 को पहला पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था. इसके बाद से इस फॉर्मेट की लोकप्रियता में लगातार इज़ाफा हुआ है. इस साली यानी 2022 में भी काफी टी20 क्रिकेट खेला गया. आइये जानें 2022 में टी20 इंटरनेशनल में किन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा.
सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन
2022 में भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले. सूर्यकुमार ने इस साल 20 मैचों में 37.88 की औसत और 82.84 के स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे.
नेपाल के डीएस एरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनके बल्ले से इस साल 18 मैचों में 626 रन निकले. वहीं चेक रिपब्लिक के एस डेविज़ी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 15 मैचों में 612 रन बनाए.
चौथे नंबर पर हैं पाक के रिजवान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 2022 में 11 मैचों में 556 रन निकले हैं. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस साल रिजवान का औसत 61.77 का रहा.
पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (553 रन), छठे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा (516 रन), सातवें नंबर पर यूएई के मोहम्मद वसीम (503 रन), आठवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका (499 रन), 9वें नंबर पर भारत के रोहित शर्मा (497 रन) और 10वें नंबर पर बुलगेरिया के सैम हुसैन (492 रन) हैं.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर Joe Root ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया था ये फैसला
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आज होगा टीम का एलान, शिखर धवन को मिलेगी कमान