Most Runs in Test: जो रूट ने कुमार संगकारा को पछाड़ा, लेकिन सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे?
Joe Root: कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 12400 रन बनाए. उन्होंने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 12400 रन बनाए. लेकिन अब जो रूट ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.
![Most Runs in Test: जो रूट ने कुमार संगकारा को पछाड़ा, लेकिन सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे? Most Runs In Test Joe Root Surpassed Kumar Sangakkara 3519 Runs Behind Sachin Tendulkar Latest Sports News Most Runs in Test: जो रूट ने कुमार संगकारा को पछाड़ा, लेकिन सचिन तेंदुलकर से कितने पीछे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/29808f9a052a6265204ced490ace92a21725861994030428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joe Root In Test Format: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट लगातार रन बना रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो रूट का बल्ला आग उगल रहा है. वहीं, जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं. जो रूट ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 12400 रन बनाए. उन्होंने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 12400 रन बनाए. लेकिन अब जो रूट ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट और सचिन तेंदुलकर के बीच कितना फासला
अब तक जो रूट 146 टेस्ट मैचों की 267 पारियों में उनके 12402 रन बना चुके हैं. कुमार संगकारा ने 57.40 की एवरेज से रन बनाए. वहीं, जो रूट का एवरेज 50.62 रहा है. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन दर्ज हैं. जो रूट और सचिन तेंदुलकर के बीच 3519 रनों का अंतर है. साथ ही जो रूट महज 33 बरस के हैं. पिछले तकरीबन 3 सालों में जो रूट ने 3785 रन बनाए हैं.
टेस्ट फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों का रहा है जलवा
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के बाद जैक कैलिस का नंबर है. रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 13378 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस के नाम 13289 रन दर्ज हैं. इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. टेस्ट फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ ने 13288 बनाए. इन बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का नाम है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12472 रन बनाए. एलिस्टर कुक के बाद जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शुमार हैं.
ये भी पढ़ें-
BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, यश दयाल को मिला मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)