Most Runs In UP T20 Leauge 2024: यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब मेरठ मावेरिक्स ने जीता. मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया. रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावेरिक्स पहली बार टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही. वहीं, इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल का लोहा मनवाया. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए.


स्वास्तिक चिकारा


मेरठ मावेरिक्स के बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 49.9 की एवरेज और 185.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए. स्वास्तिक चिकारा का सर्वाधिक स्कोर 114 रन रहा. इस सीजन स्वास्तिक चिकारा ने 47 छक्के और 30 चौके जड़े.


समीर रिजवी


कानपुर सुपरस्टार्स के समीर रिजवी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहे. समीर रिजवी ने 13 मैचों में 42.55 की एवरेज और 152.44 की स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए. समीर रिजवी का बेस्ट स्कोर 89 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने 32 छक्के और 31 चौके लगाए.


माधव कौशिक


वहीं, इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर माधव कौशिक रहे. माधव कौशिक ने 146.99 की स्ट्राइक रेट और 61 की एवरेज से 366 रन बनाए. माधव कौशिक का बेस्ट स्कोर 69 रन रहा. इसके अलावा माधव कौशिक ने 24 छक्के और 25 चौके जड़े.


आदर्श सिंह


कानपुर सुपरस्टार्स के आदर्श सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर रहे. इस सीजन आदर्श सिंह ने 25.67 की एवरेज और 118.92 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए. आदर्श सिंह का बेस्ट स्कोर 85 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने 14 छक्के और 20 चौके लगाए.


अक्शदीप नाथ


इस फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर अक्शदीप नाथ हैं. इस बल्लेबाज ने 41.29 की एवरेज और 120.92 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए. अक्शदीप नाथ का बेस्ट स्कोर 59 रहा. इस सीजन अक्शदीप नाथ ने 27 चौके और 7 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें-


MS Dhoni: 'वह नॉन वेज खाता था, लेकिन मेरे लिए 1 महीने तक वेज खाया', धोनी के रूममेट ने बताया 20 साल पुराना किस्सा


Navdeep Singh: इससे अच्छा तो तू सुसाइड कर ले... गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह की दिल दहला देने वाली कहानी