Most Sixes By A Team In Single Edition Of T20 WC History: रविवार से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इससे पहले टीम इंडिया शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था. इन 17 सालों में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में के एक संस्करण में किस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं?
ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का रहा दबदबा...
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 239 छक्के लगाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने रिकॉर्ड 220 छक्के जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है. टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में वेस्टइंडीज के नाम रिकॉर्ड 219 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इन टीमों के बाद इंग्लैंड का नंबर है. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 216 छक्के लगाए हैं.
इस फेहरिस्त में टीम इंडिया कहां है?
वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो इस फेहरिस्त में छठे नंबर पर काबिज है. टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में भारतीय टीम ने 207 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के बाद श्रीलंका का नंबर पर है. इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 200 छक्के जड़े हैं. जबकि श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड का नंबर है. टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में कीवी टीम ने 196 सिक्स जड़े हैं. इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका आठवें नंबर पर काबिज है. टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में साउथ अफ्रीका ने 186 छक्के लगाए हैं. बांग्लादेश की टीम 142 छक्कों के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. जबकि अफगानिस्तान 109 छक्कों के साथ दसवें पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup इतिहास के 5 सबसे कामयाब विकेटकीपर, MS Dhoni किस नंबर पर हैं?