IND vs ENG: टेस्ट में भी छक्कों के बेताज बादशाह हैं रोहित शर्मा; धोनी और सचिन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा
Rohit Sharma: भारत के लिए टेस्ट मैचों में रोहित दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा ने कपिल देव, जडेजा, सचिन और धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
Most Sixes For India In Test: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया. भारतीय टीम 33 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने रवीन्द्र जडेजा के साथ बेहतरीन साझेदारी कर मुश्किल से निकाल लिया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन है. इस वक्त रोहित शर्मा 180 गेंदों पर 113 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े हैं. वहीं, रवीन्द्र जडेजा 142 गेंदों पर 72 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया है. फिलहाल, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा
यह रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में तीसरा शतक है. वहीं, भारतीय कप्तान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारत के लिए टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा ने कपिल देव, रवीन्द्र जडेजा, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. अब तक रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में 79 छक्के लगाए हैं. हालांकि, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग टॉप पर हैं.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
वीरेन्द्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के जड़े. वहीं, रोहित शर्मा 79 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. माही ने अपने टेस्ट करियर में 78 छक्के लगाए. इसके बाद क्रमशः सचिन तेंदुलकर और रवीन्द्र जडेजा हैं. सचिन तेंदुलकर और रवीन्द्र जडेजा ने क्रमशः 69 और 61 छक्के लगाए. रवीन्द्र जडेजा के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी अपने टेस्ट करियर में 61 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़ें-