Most Sixes In A Test Inning: राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 236 गेंदों पर 214 रन बना डाले. उन्होंने अपनी इनिंग में 14 चौके और 12 छक्के लगाए. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की. लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद यशस्वी जयसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 'जल्दबाजी' के कारण यशस्वी जयसवाल 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ नहीं सके.


वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी जयसवाल...


टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जयसवाल पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जयसवाल और वसीम अकरम ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. यशस्वी जयसवाल और वसीम अकरम 12-12 छक्के के साथ टॉप पर हैं. आज यशस्वी जयसवाल के पास वसीम अकरम को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी, लिहाजा यशस्वी जयसवाल पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.


इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के


पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने अक्टूबर 1996 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 257 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के जड़े थे. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में यशस्वी जयसवाल और वसीम अकरम 12-12 छक्कों के साथ टॉप पर हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन 11 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा नॉथन एस्टल, ब्रैंडन मैकुलम, बेन स्टोक्स और कुसल मेंडिस ने टेस्ट मैच की एक पारी में 11 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.


ये भी पढ़ें-


Sarfaraz Khan Profile: आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?


IND vs ENG: सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, सुनील गावस्कर के खास क्लब में बनाई जगह