Rohit Sharma: फिर 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा! इस साल जड़े रिकॉर्ड छक्के; 10 सालों में 7वीं बार किया कारनामा
Rohit Sharma Record: 2023 में रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. इस साल रोहित शर्मा ने 67 छक्के लगाए. खासकर, पिछले दिनों वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड छक्के जड़े.
![Rohit Sharma: फिर 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा! इस साल जड़े रिकॉर्ड छक्के; 10 सालों में 7वीं बार किया कारनामा Most Sixes In Calender Year Rohit Sharma Here Know Stats And Records Latest Sports News Rohit Sharma: फिर 'सिक्सर किंग' बने रोहित शर्मा! इस साल जड़े रिकॉर्ड छक्के; 10 सालों में 7वीं बार किया कारनामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/62943d599a51a76e849e42056c6fd6891704188779587428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Sixes In Calender Year: रोहित शर्मा को यूं ही नहीं हिटमैन कहा जाता है. दरअसल, आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं कि छक्के लगाने के मामले में कोई भी रोहित शर्मा के आसपास नहीं है. यह सिलसिला तकरीबन 10 सालों से चला आ रहा है. पिछले 10 सालों में 7 कैलेंडर ईयर में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक छक्के जड़े हैं. यानी, महज 3 कैलेंडर ईयर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के लगाए. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा बाकी भारतीय बल्लेबाजों से आगे हैं.
साल दर साल रोहित शर्मा ने कितने छक्के लगाए?
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने साल 2013 में सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए. इसके बाद रोहित शर्मा ने 2014 में 22 छक्के लगाए. जबकि साल 2015 में हिटमैन ने 23 छक्के जड़े. रोहित शर्मा ने साल 2016 में 19 छक्के लगाए. इस तरह साल 2017 और 2018 में भी रोहित शर्मा ने क्रमशः 46 और 39 छक्के लगाए. हालांकि, साल 2020 केएल राहुल के नाम रहा. इस साल केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. साल 2020 में केएल राहुल ने 16 छक्के जड़े.
साल 2023 में रोहित शर्मा ने लगाए रिकॉर्ड 67 छक्के...
वहीं, साल 2021 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए. इस साल ऋषभ पंत ने 11 छक्के जड़े. फिर साल 2022 में ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. साल 2022 में ईशान किशन ने 18 छक्के जड़े. लेकिन इसके बाद साल 2023 में फिर रोहित शर्मा का आक्रामक रूप देखने को मिला. साल 2023 में रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए. इस साल रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड 67 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)