Most Sixes In International Cricket: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट में शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 57 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े. हालांकि, इस बेहतरीन पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया. भारत के लिए तीसरा वनडे जीतने के लिए 353 रनों का लक्ष्य था, लेकिन रोहित शर्मा की 49.4 ओवर में महज 286 रनों पर सिमट गई. लेकिन रोहित शर्मा ने एक खास फेहरिस्त में जगह बना ली है.


रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के पूरे


दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने यह कारनामा किया था. क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जड़े हैं. वहीं, अब तक रोहित शर्मा 551 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह रोहित शर्मा यूनिवर्स बॉस के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 2 छक्के दूर हैं. रोहित शर्मा 2 छक्के लगाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


रोहित शर्मा बनाम क्रिस गेल....


आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा ने 52 टेस्ट मैचों में 77 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस खिलाड़ी ने 251 वनडे मैचों में 292 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 148 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 182 छक्के जड़े हैं. इस तरह अब तक भारतीय कप्तान तीनों फॉर्मेट में 551 छक्के लगा चुके हैं. क्रिस गेल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के लगाए. जबकि 301 वनडे मैचों में 331 छक्के जड़े. इसके अलावा क्रिस गेल ने 75 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए. इस तरह कैरेबियन ओपनर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: राजकोट में मिली हार के बाद भी रोहित शर्मा खुश, तीसरा वनडे हारने पर भारतीय कप्तान ने क्या कहा?


Asian Games 2023 Day 4: टीम इंडिया के पास 5 गोल्ड समेत कुल 22 मेडल्स, पांचवें दिन भी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद