Ben Stokes Record: बेन स्टोक्स ने की मैकुलम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
Ben Stokes Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Ben Stokes Record: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्टोक्स ने दूसरी पारी में 41 रनों की अहम पारी खेली थी जिसमें एक छक्का शामिल रहा था. इकलौता छक्का लगाने के साथ ही स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के मामले में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
स्टोक्स ने की मैकुलम की बराबरी
पूर्व कीवी कप्तान मैकुलम ने अपने करियर के 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाए थे और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. अब स्टोक्स ने भी 107 छक्के लगा लिए हैं और मैकुलम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दो बल्लेबाजों के अलावा केवल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (100) ने ही टेस्ट में 100 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं. वर्तमान समय में एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो टिम साउथी 75 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
रोमांचक स्थिति में पहुंचा है मैच
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लगातार विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड ने 281 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट खेल रहे अबरार अहमद ने सात विकेट हासिल किए थे. इसके बाद जैक लीच ने चार विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 202 पर ही समेट दी थी. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के विकेट गिर रहे थे, लेकिन बेन डकेट ने 79 और हैरी ब्रूक ने 108 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 275 रनों तक पहुंचाया है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला है और अभी पूरे आठ सेशन का खेल होना बाकी है.
यह भी पढ़ें: