(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Most Sixes In Test: इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
Most Sixes In Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय शामिल है.
Most Sixes In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. तब से लेकर अब तक कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट पर राज किया है. लेकिन बात अगर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की बात करें तो यह लिस्ट हैरान करने वाली है. आइये जानें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की टॉप-10 लिस्ट में किस किस दिग्गज का नाम है.
ब्रेंडन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. मैकुलम ने 101 टेस्ट में 107 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नाम है. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट में 100 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. गेल ने 103 टेस्ट में 98 छक्के लगाए हैं.
Cheteshwar Pujara से Virat Kohli तक, Team India के इन खिलाड़ियों की सैलरी हो सकती है कम!
पांचवें नंबर पर हैं वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं. कैलिस ने 166 टेस्ट में 97 छक्के लगाए हैं. वहीं भारत के वीरेंद्र सहवाग पांचवें नंबर पर हैं. सहवाग के नाम 104 टेस्ट में 91 छक्के हैं. वहीं छठे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं. लारा ने 131 टेस्ट में 88 छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड के क्रिस क्रेन्स सातवें नंबर पर हैं. क्रिस क्रेन्स ने सिर्फ 62 टेस्ट में 87 छक्के जड़े. वहीं वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स के नाम 121 टेस्ट में 84 छक्के और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम सिर्फ 76 टेस्ट में 83 छक्के हैं. 10वें नंबर पर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ का नाम है. इंग्लैंड के एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के नाम 79 टेस्ट में 82 छक्के हैं.