एक्सप्लोरर
Advertisement
Asia Cup: 1984 से शुरु हुए एशिया कप में कौन है सबसे सफल टीम और डिफेंडिंग चैम्पियन
भले ही इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम उम्मीद पर खरी नहीं उतरी हो लेकिन अब फैंस की सारी उम्मीदें एशिया कप से हैं. एशिया की छह बड़ी टीमों के बीच ये जंग 15 से 28 सितम्बर के बीच यूएई में खेली जाएगी.
भले ही इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम उम्मीद पर खरी नहीं उतरी हो लेकिन अब फैंस की सारी उम्मीदें एशिया कप से हैं. एशिया की छह बड़ी टीमों के बीच ये जंग 15 से 28 सितम्बर के बीच यूएई में खेली जाएगी.
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे पांच टेस्ट खेलने वाले देशों के साथ हॉंग-कॉंग की टीम भी होगी. इन छह टीमों को दो ग्रुप में डाला गया है. जिनमें भारत, पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग ग्रुप ए में और श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एशिया कप के इतिहास के बारे में, अब तक खेले गए मुकाबले में विजेताओं के बारे में, डिफेंडिंग चैम्पियन के बारे में और एशिया कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों के बारे में.
साल 1984 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. जिसे राउथ-रॉबिन के रूप में खेला गया था. भारत ने इस खिताब को जीतकर पहली बार में ही अपना परचम लहरा दिया था.
मौजूदा समय में भी ये खिताब भारत के खाते में ही है. पिछले बार T20 फॉर्मेट में इसे जीतने के साथ भारत इस समय एशिया कप का डिफेंडिंग चैम्पियन है.
एशिया कप के इतिहास में भले ही बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ अव्वल आते रहे हों, लेकिन जिस टीम ने इस खिताब को सबसे ज्यादा बार अपने नाम किया है वो है भारत.
जी हां, भारतीय टीम ने सबसे अधिक 6 बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. टीम इंडिया ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है.
भारत के बाद इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है श्रीलंका. श्रीलंका ने 5 बार इस टूर्नामेंट में अपना झंडा बुलंद किया है. उन्होंने साल 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में ये खिताब अपने खाते में डाला था.
9. वहीं पाकिस्तान की टीम महज़ साल 2000 और 2012 में इसे जीतने में कामयाब रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion