Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड का मुंबई इंडियंस के साथ 12 साल का सफर समाप्त हो चुका है. पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है. उन्होंने मुंबई द्वारा आगामी सीजन से पहले रिलीज किए गए जाने के बाद यह फैसला लिया है. पोलार्ड ने मुंबई के लिए 189 IPL मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने इस टीम के लिए चैंपियंस लीग के मुकाबले भी खेले हैं. कुल मिलाकर उन्होंने मुंबई के लिए 211 मुकाबले खेले हैं और आईपीएल से संन्यास के बावजूद उनके नाम एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.


एक टीम के लिए सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले विदेशी हैं पोलार्ड


पोलार्ड एक ही टीम के लिए सबसे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. पोलार्ड के बाद एबी डिविलियर्स दूसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 157 मुकाबले खेले हैं. पोलार्ड और डिविलियर्स के मैचों की तुलना करें तो पोलार्ड ने अच्छी बढ़त ले रखी है. इसके बाद सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 157 मुकाबले खेले हैं. मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने भी 139 मुकाबले खेले हैं और वह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं.


मुंबई के साथ नए रोल में दिखेंगे पोलार्ड


पोलार्ड ने भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन अब वह मुंबई के साथ नए रोल में दिखाई देंगे. पोलार्ड को टीम ने बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. यह पहला मौका है जब वह कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा वह मुंबई की फ्रेंचाइजी के लिए यूएई में खेलते दिखेंगे. मुंबई एमिरेट्स के लिए पोलार्ड यूएई टी20 लीग में खेलते दिखेंगे. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है.


यह भी पढ़ें:


Kieron Pollard Retirement: मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद पोलार्ड ने लिया IPL से संन्यास, भावुक होकर लिखा बड़ा पोस्ट