Most T20 World Cup By Players: टी20 विश्व कप 2024 इस टूर्नामेंट का 9वां संस्करण है. इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. भारतीय टीम 25 मई को ही अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है. इस बार भारतीय टीम के 15 सदस्यों में रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में हैं. रोहित शर्मा और बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए खास खिलाड़ियों में से हैं.

सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं रोहित-शाकिब
टी20 वर्ल्ड कप अब तक आठ बार खेला जा चुका है. यह पहली बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. तब से, भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन सभी टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं.

खिलाड़ी देश टी20 वर्ल्ड कप में मौजूदगी
रोहित शर्मा इंडिया 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा था रोहित-शाकिब का डेब्यू
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपना पहला मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने अपना पहला टी20 अर्धशतक बनाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की.

दूसरी ओर, शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 रन पर 4 विकेट छटके और बांग्लादेश को उनकी तीसरी टी20 इंटरनेशनल जीत दिलाई. तब शाकिब 20 साल के थे.

रोहित-शाकिब का टी20 वर्ल्ड कप प्रोफाइल

  • रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 36 पारियां खेली हैं. इन 36 पारियों में उन्होंने 127.89 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है.
  • शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 35 पारियां खेली हैं. इन 35 पारियों में उन्होंने 122.44 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब का बेस्ट स्कोर 84 रन है.
  • शाकिब ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया है. उन्होंने 36 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 6.79 की इकॉनमी से 47 विकेट लिए हैं. शाकिब का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग आंकड़ा 9 रन देकर 4 विकेट चटकाना है. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में धोनी का दबदबा! स्टंप के पीछे किया सबसे ज्यादा शिकार, पाक दिग्गज दूसरे नंबर पर