नई दिल्लीः एशिया कप मुकाबले में अब तक अजेय रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 17 रन से हराकर लगातार छठी बार एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. पचास ओवर की जगह टी 20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी ने भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.
पाकिस्तानी ओपनर आयशा ज़फर को क्लीन बोल्ड करते ही तेज गेंदबाज झूलन ने टी 20 क्रिकेट में विकेटों का अर्द्धशतक पूरा कर लिया. ऐसा करने वाली वो भारत की पहली गेंदबाज बन गई हैं.
झूलन के बाद जल्द ही एक्ता बिष्ट भी ऐसा कर सकती हैं. एकता ने अब तक 43 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि टीम की दूसरी तेज गेंदबाज पूनम यादव ने अब तक 34 विकेट झटके हैं.
हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबले में झूलन ने शानदार बल्लेबाजी भी की. उन्होंने 15 गेंद पर दो बड़े छक्के के साथ 17 रन बनाए और टीम को 120 का आंकड़ा पार कराने में मिताली राज का बेतरीन साथ दिया. झूलन में बाद में कसी हुई गेंदबाजी कर पाक टीम पर दबाव डाला.
हालांकि महिला टी 20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद के नाम है. दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर अनिसा ने अपने 8 साल के करयिर में 89 मैच में 104 विकेट झटके हैं.