Most T20I Wickets: शाकिब अल हसन इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, देखें पूरी लिस्ट
BAN vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके साथ ही वह इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर महज 125 रन बना सकी. बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार गेंदबाजी की. शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं, इसके साथ ही शाकिब अल हसन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
शाकिब अल हसन इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
शाकिब अल हसन इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अब तक शाकिब अल हसन ने 112 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 136 विकेट झटके हैं. इससे पहले टॉप पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी थे, लेकिन अब शाकिब अल हसन ने कीवी गेंदबाज का रिकार्ड तोड़ दिया है. वहीं, इस फेहरिस्त में अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान ने 80 टी20 मैचों 129 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी चौथे नंबर पर हैं. ईश सोढ़ी ने 89 मैचों में 114 विकेट अपने नाम किया है.
इस फेहरिस्त में ये दिग्गज हैं शामिल
वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं. लसिथ मलिंगा के नाम 83 मैचों में 107 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान के शादाब खान छठे जबकि बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान सातवें नंबर पर हैं. शादाब खान और मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमशः 101 और 100 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी आठवें नंबर पर हैं, जबकि इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन नौवें नंबर पर हैं. शाहीद अफरीदी और क्रिस जॉर्डन ने क्रमशः 98 और 97 विकेट झटके हैं. इस फेहरिस्त में दसवें नंबर पर इंग्लैंड के आदिल रशीद हैं. आदिल रशीद ने 91 मैचों में 95 खिलाड़ियों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें-