NZ vs BAN: फैब-4 में विराट कोहली से आगे हैं केन विलियमसन, आंकड़े कर रहे तस्दीक
Kane Williamson: फैब-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली के अलावा जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को गिना जाता है. फैब4 बल्लेबाजों की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं
Fab-4 Batsman Stats: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार शतक बनाया. यह टेस्ट मैचों में केन विलियमसन का 29वां शतक है. दरअसल, फैब-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली के अलावा जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को गिना जाता है. फैब-4 बल्लेबाजों की बात करें तो टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 102 टेस्ट मैचों में 32 शतक जड़े हैं.
फैब-4 बल्लेबाजों में किसने कितने शतक बनाए...
वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं. इंग्लैंड के जो रूट ने 135 टेस्ट मैचों में 30 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. इसते बाद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर है. केन विलियमसन ने 95 टेस्ट मैचों में 29 शतक बनाए हैं. फैब-4 बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे कम टेस्ट शतक विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 29 शतक जड़े हैं.
Most Test hundreds in Fab 4:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2023
Smith - 32 (102 matches)
Root - 30 (135 matches)
Williamson - 29* (95 matches)
Kohli - 29 (111 matches) pic.twitter.com/nrCLbBpXEP
बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच में अब तक क्या-क्या हुआ...
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने 205 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. बांग्लादेश के 310 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 8 विकेट पर 265 रन है. इस वक्त कीवी टीम के लिए काइली जेमिसन और टिम साउथी क्रीज पर हैं. वहीं, पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से 45 रन पीछे है. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंटो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 310 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-