IND vs WI: इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, देखें आंकड़े
Indian Cricket Team: डोमनिका टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया. यह टेस्ट मैचों में कैरेबियन टीम के खिलाफ टीम इंडिया की 23वीं जीत है.
![IND vs WI: इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, देखें आंकड़े Most Test Wins For India Against A Teams Here Know Stats IND vs WI Latest Sports News IND vs WI: इन टीमों के खिलाफ टीम इंडिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, देखें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/15/437b824f1b6fd4e7a2d0ce157e9e0ae51689385261932428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Test Stats: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया. वहीं, डोमनिका टेस्ट महज तीसरे दिन ही खत्म हो गया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 421 रनों पर घोषित की. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त मिली थी. कैरेबियन टीम दूसरी पारी में महज 130 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
भारत ने टेस्ट मैचों में किस टीम को कितनी बार हराया है?
वहीं, भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23वीं जीत दर्ज की. हालांकि, टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. टेस्ट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 32 बार हराया है. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट मैचों में 31 बार कामयाबी मिली है. अब इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैचों में 22 बार हराया है. जबकि श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया को 22 बार सफलता मिली है.
डोमनिका टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को आसानी से हराया
भारत-वेस्टइंडीज मैच की बात करें तो कैरेबियन टीम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो दूसरी पारी में भी जारी रहा. पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में महज 130 रनों पर ढे़र हो गई. वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में एलिक एंथाजे ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली. वहीं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास दूसरी पारी में भी रवि अश्विन की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. रवि अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. पहली पारी में रवि अश्विन को 5 कामयाबी मिली थी. इस तरह रवि अश्विन ने मैच में 12 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)