IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है. अहमदाबाद में चल रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत भी काफी बढ़िया की. इस मैच में रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया. 


इस विकेट के साथ रविंद्र जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा अब टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार बोल्ड कर चुके हैं. रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 4 बार बोल्ड करके आउट किया है, जो सबसे ज्यादा है. 


स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार बोल्ड करने वाले गेंदबाज



  • रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है, जिन्होंने स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में दो बार बोल्ड किया है.

  • तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड मौजूद हैं जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ को दो बार बोल्ड किया है. 

  • चौथे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम मौजूद है. उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को दो बार बोल्ड किया था. 

  • इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का नाम आता है. उन्होंने भी अपने करियर के दौरान स्टीव स्मिथ को टेस्ट मैचों में दो बार बोल्ड किया था. 


कैसा रहा चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन


लिहाजा, इस लिस्ट में अभी तक सबसे ऊपर भारत के रविंद्र जडेजा है, जिनकी गेंद स्टीव स्मिथ को समझ नहीं आती और वह बार-बार बोल्ड हो जाते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे चौथे यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा ने शतक लगाकर अपनी टीम को एक बढ़िया पोजिशन में पहुंचा दिया है. उस्मान 251 गेंदों में 104 रन बनाकर और कैमरन ग्रीन 64 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.  भारत की ओर से पहले दिन मोहम्मद शमी ने दो और अश्विन-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है. इनके अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाए. 


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test, KS Bharat: केएस भरत ने ड्रॉप किया एक आसान कैच, फैन्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल और ऋषभ पंत को किया याद