World Cup 2023: भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर कौन-कौन हैं?
Zaheer Khan: भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जहीर खान पहले नंबर पर काबिज हैं. जहीर खान ने 23 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट झटके हैं.
Most Wicket By Indian In World Cup: टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम के कप्तान कपिल देव थे. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2011 जीता. इस तरह टीम इंडिया 2 बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है. बहरहाल, भारतीय टीम की नजर तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में उतरेगी. भारतीय बल्लेबाजों के अलावा टीम के गेंदबाजों को दारोमदार रहेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं वर्ल्ड कप इतिहास में भरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज कौन हैं.
जहीर खान और जवागल श्रीनाथ टॉप पर काबिज...
भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जहीर खान पहले नंबर पर काबिज हैं. जहीर खान ने 23 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट झटके. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं. जवागल श्रीनाथ ने 34 मैचों में 44 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नंबर है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 31 विकेट लिए हैं.
वर्ल्ड कप इन भारतीय गेंदबाजों का रहा है जलवा...
इस तरह भारत के लिए वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों की फेहरिस्त में जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी हैं. वहीं, इसके बाद इस फेहरिस्त में भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने 18 वर्ल्ड कप मैचों में 31 विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नंबर है. कपिल देव ने 26 मैचों में 28 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-